Stop doing politics, Yashomati said

Loading

दर्यापुर. संत गाडगेबाबा की जन्मभूमि शेंड़गांव के साथ ही उनकी कर्मभूमि ऋणमोचन, नागरवाड़ी, वलगांव व अमरावती में भी संयुक्त रुपरेखा के तहत विकास कार्य पूर्ण किए जाएंगे. इसके लिए निधि कम नहीं पड़ने देंगे. यह प्रतिपादन रविवार को पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया. शेंड़गांव में तीर्थ क्षेत्र विकास प्रारूप के तहत कार्यों के भूमिपूजन समारोह में बोल रही थी.

सांसद नवनीत राणा, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, विधायक बलवंत वानखड़े, जिप उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, बालासाहब हिंगणीकर, हरिभाऊ मोहोड़, सुधाकरराव भारसाकले, मधुसुदन मोहिते मंचासीन थे.

18.63 से निर्माण शुरू 

विकास प्रारूप के तहत 18.63 करोड़ की निधि से धर्मशाला का निर्माण, संत गाडगेबाबा स्मृति भवन, बहुद्देशीय सभागृह, भोजन कक्ष, आर्ट गैलरी, ग्राम सफाई अभियान प्रशिक्षण केंद्र, विद्युतीकरण, सीमेंट सड़कें, घाटों का निर्माण, प्रसाधण गृह जैसे विकास कार्य पूर्ण होंगे. 10 माह के भीतर यह सभी कार्य पूर्ण करने का नियोजन है.

केंद्र से लाएंगी निधि

 इस समय सांसद नवनीत राणा ने संत गाडगेबाबा जन्मभूमि के विकास के लिए केंद्र सरकार से निधि उपलब्ध करवाने का प्रयास करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि विकास प्रारूप के तहत घाट, कोल्हापुरी बांध का समावेश होने से जलसंधारण में बी मदद होंगी.