हजारों किसान मोझरी से होंगे रवाना, बच्चू कडू का दिल्ली पर हल्ला बोल

Loading

अमरावती. केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली मार्च कर रहे किसानों के समर्थन में उतरे राज्यमंत्री बच्चू कडू 4 दिसंबर को दोपहर 4 बजे लगभग 1500 किसानों साथ देश की राजधानी के लिये कूच करेंगे. 

सैंकड़ों ट्रैक्टर, बाइक से करेंगे कूच

राज्यमंत्री बच्चू कडू अमरावती स्थित गाड़गेबाबा समाधि स्थल पर दोपहर 12 बजे हारार्पण करेंगे. इसके बाद गुरुकुंज मोझरी पहुंचकर हजारों किसानों के साथ रवाना होंगे. यह किसान 200 बाइक, सैंकडों ट्रैक्टर और फोर वीलर से दिल्ली कूच करेंगे. नागपूर, रायपूर होते हुए यह मोर्चा छिंदवाडा मार्ग से होते हुए दिल्ली पहुंचेगा.

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा लाठियां भाजे जाने का निषेध करते हुए सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए राज्यमंत्री बच्चू कडू दिल्ली पहुंचेंगे. वहां डेरा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यवतमाल की जनसभा में किसानों को 50 प्रतिशत लाभ के साथ समर्थन मूल्य देने का अभिवचन दिया था. लेकिन यह वचन भूल गए हैं.