तहसील कार्यालय की महिला कर्मी पाजिटिव, 3 दिनों तक बंद रहेगा कार्यालय

Loading

चांदूर बाजार. तहसील कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी की थ्रोट स्वैब रिपोर्ट रविवार को पाजिटिव पायी गई. इसके बाद अब तहसील कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की जांच शुरू की गई है. जबकि आने जाने वालों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. बतौर सतर्कता अगले 3 दिनों तक तहसील कार्यालय बंद रखने के निर्देश तहसीलदार अभिजीत जगताप ने दिए.   

 पाजिटिव व्यक्ति की मौत
पाजिटिव आयी महिला स्वास्थ खराब होने के चलते गत 6 दिनों से अवकाश पर थी. शनिवार को उसकी थ्रोट स्वैब जांच की गई. तहसील कार्यालय सोमवार से बुधवार तक बंद रहेगा. महिला पर अमरावती के कोविड19 में उपचार जारी है. इससे पहले शनिवार को थुगांव पिंपरी निवसी 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. उसके संपर्क में आए  12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. शनिवार को सुबह  उसके अंतिम संस्कार में कई लोग शामिल होने से प्रशासन का टेंशन बढ़ा है. गांव को कंटेनमेट  जोन घोषित किया गया है. तहसीलदार जगताप, गुट विकास अधिकारी डा. प्रफुल्ल भोकगडे  सहित पूरी यंत्रणा गांव में पहुंची है.