एंटीजन टेस्ट शिविर का 93 लोगों ने उठाया लाभ

Loading

  • 90 रिपोर्ट निगेटिव

औरंगाबाद. शहर में आए दिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मध्यनजर शहर के पूर्व महापौर नंदकुमार घोडिले ने अपने वार्ड विटखेडा के दिशा संस्कृति परिसर में कोविड-19 एंटीजन टेस्ट शिविर का आयोजन किया था. स्वास्थ्य  विभाग की डॉ. अर्चना तातेड गादिया के मार्गदर्शन में डॉ. नीता राजपूत व उनकी टीम ने परिसर के  93 लोगों के कोरोना एंटीजन टेस्ट ली.

इसमें 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. बचे 90 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. शिविर को सफल बनाने के लिए मनपा द्वारा टास्क फोर्स की प्रमुख अपर्णा थेटे के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य सुशील सरदार, सुधीर कारके, सिस्टर द्रौपदी डाक, प्रणिता भिंगेवड, आशा वर्कर उषा क्षीरसागर, मीरा जाटवे, कविता मोकाशे, वंदना नरवडे, प्रतीक्षा कर्डक, कविता कुमावत, स्वास्थ्य सेविका पार्वतीबाई दांडेकर ने परिश्रम किया.