शिवसेना की ओर से रक्तदान शिविर

Loading

प्रथम दिन 441 यूनिट रक्त जमा 

औरंगाबाद. शिवसेना पार्टी प्रमुख तथा राज्य के मुखिया उध्दव ठाकरे के अपील पर स्थानीय शिवसेना जिला प्रमुख अंबादास दानवे के नेतृत्व में तथा पार्टी के औरंगाबाद पूर्व के अध्यक्ष राजू वैद्य व अन्य सेना नेताओं के प्रमुख मार्गदर्शन में सोमवार से रक्तदान शिविर आरंभ किया गया है. प्रथम दिन रक्तदान शिविरों में 441 यूनिट रक्त जमा हुआ. 

शिवसैनिकों ने रक्तदान किया

जिला प्रमुख दानवे ने बताया कि सोमवार को त्रिमूर्ति चौक के अलावा उपशहर प्रमुख दिग्विजय शेरखाने द्वारा हनुमान मंदिर में तथा उपशहर प्रमुख अनिल जैसवाल द्वारा सप्तपदी मंगल कार्यालय सिडको एन-7 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. शिविर में  सैकड़ो शिवसैनिकों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर सेना जिला प्रमुख अंबादास दानवे, सेना नेता चन्द्रकांत खैरे, विधायक संजय सिरसाठ, विधायक प्रदीप जैसवाल, उपजिला प्रमुख संतोष जेजुरकर, विधानसभा संगठक राजू वैद्य, शहर प्रमुख विश्वनाथ स्वामी,उपशहर प्रमुख दिग्विजय शेरखाने, नगरसेवक आत्माराम पवार, अनिल पोलकर, अंबादास मसके, वीरभद्र गादगे, ज्योति पिंजरकर, विभाग प्रमुख विजय वाघमारे, किशोर आवारे, हिम्मत पटेल, उपविभाग प्रमुख दीपक पवार, योगेश नलावडे, गोपाल राजपूत, शाखा प्रमुख ज्ञानेश्वर साठे, दिलीप डघरे, प्रशांत देशमुख, ज्ञानेश्वर तुपे, अक्षय दाभाडे, भाउसाहाब जाधव, दीपक वीर, भाउसाहाब पवार, राजेन्द्र जाधव, श्रीकांत कुलकर्णी, सीताराम कालदाते, अनिल गायके, परमेश्वर हेंडगे, राजेन्द्र आंगले, महादेव पवार, निलेश सदावर्ते, गजानन पवार, हनुमान चव्हाण, हनुमान कवचट, भागीनाथ निकम, लक्ष्मण शर्मा उपस्थित थे.

कल 3 स्थानों पर रक्तदान शिविर 

सेना जिला प्रमुख दानवे ने बताया कि कल मंगलवार को मध्य निर्वाचन क्षेत्र के नरहरी चेंबर्स, चेलीपुरा, हर्सूल के हरिसिध्दी देवी मंदिर में रक्तदान होगा. पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में एन-9 में स्थित विठ्ठल रुक्मिनी मंदिर, रायगड नगर के अलावा अलंकार हॉल में शिविर होगा. पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में बाल ठाकरे हॉल, मीनाताई ठाकरे नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.