डॉ. सुधीर गव्हाणे को प्रेरणादायी कुलगुरु पुरस्कार

Loading

औरंगाबाद. वरिष्ठ शिक्षा विशेषज्ञ और एमजीएम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रा. डॉ. सुधीर गव्हाणे को देश स्तर पर इस साल का सबसे अधिक प्रेरणादायी कुलगुरु 2020 यानी मोस्ट इन्सपायरिंग वाईस चान्सलर यह पुरस्कार घोषित हुआ है. डिजिटल पर पुरस्कार वितरण समारोह जल्द संपन्न होगा. स्मृतिचिन्ह और सम्मानपत्र यह पुरस्कार का स्वरुप है.

भारत  स्तर के पुरस्कार गोल्डन एम अवार्ड फॉर एक्सलन्स एंड लीडरशीप इन एज्यूकेशन संस्था द्वारा हर साल यह पुरस्कार दिया जाता. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता. प्रा. डॉ. सुधीर गव्हाणे ने अपने 35 साल की  लंबी उच्च शिक्षा के कारकर्दी में बहु विषयों के नए-नए पाठयक्रमों का नियोजन और नए नए विभागों की स्थापना, अकादमीक स्टाफ कॉलेज में प्राध्यापकों के लिए सैकडों और छात्रों के लिए 2 हजार से अधिक प्रेरक व्याख्यान दिए है. 2 हजार से अधिक विविध विषयों  पर लेख लिखे है. कुलगुरु काल में यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय का नियोजन और विकास में कई उपक्रमों पर अमलीजामा पहनाया. एमजीएम विश्वविद्यालय में कुलगुरु के नाते संशोधन प्रकाशन, करियर काउंन्सिलिंग मिशन, आर्टिफिशयल इंटेलिजन्स, फायनान्शियल टेक्नॉलॉजी, एमसीईडी के साथ उद्योजकता पूरक पाठयक्रम ऐसे विविध उपक्रमों पर उन्होंने काम किया.