चलन से बाहर हुए पुराने नोट बदलने पहुंचे 4 आरोपी गिरफ्तार

Loading

 – 98 लाख 92 हजार रुपए के बंद हुए नोट बरामद 

औरंगाबाद. शहर पुलिस आयुक्तालय के क्राईम ब्रांच ने चलन से बाहर हुए लगभग 1 करोड़ रुपए के नोट बदलने के लिए शहर के सिंधी कालोनी  में स्थित ग्लोबल इन होटल में  पहुंचे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल है. पुलिस ने उनसे चलन से बाद हुए 98 लाख 92 हजार 500 रुपए के नोट बरामद किए है. उन सभी आरोपियों के खिलाफ शहर के जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज किया है. 

क्राईम ब्रांच के पीआई अनिल गायकवाड ने बताया कि हमें बुधवार को सूचना मिली कि 4 आरोपी सरकार द्वारा सन 2016 में चलन से बाहर हुए 1 करोड़ रुपए  के नोट बदलने के लिए शहर के  सिंधी कालोनी में स्थित ग्लोबल इन होटल में आ रहे है. इसी जानकारी पर क्राईम ब्रांच टीम ने होटल ग्लोबल इन के फस्र्ट फ्लोअर पर छापा मारा. तब आरोपी महिला 30 वर्षीय प्रियंका सुभाष छाजेड निवासी कामगार कालोनी, 40 वर्षीय नम्रता योगेश उघडे निवासी देवा नगरी जबिंदा स्टेट यह दोनों नोट बदलकर देनेवाले एजेंट 53 वर्षीय मुश्ताक जमशीद पठान निवासी टाईम्स कालोनी, कटकट गेट तथा हशीम खान बशीर खान निवासी लक्ष्मण चावढी मोढा रोड नोटों को बदलने का व्यवहार कर रहे थे.

4 मोबाइल भी जप्त

 पुलिस ने उन आरोपियों से चलन से बाहर हुए 1 हजार रुपए के  96 हजार 100 नोट जिसकी कीमत 96 लाख 10 हजार तथा 500 रुपए के 565 नोट जिसकी कीमत 2 लाख 92 हजार 500 इस तरह कुल 98 लाख 92 हजार 500 रुपए के चलन से बाहर हुए लगभग 1 करोड़ रुपए के नोट बरामद किए. पीआई गायकवाड ने बताया कि हमने आरोपियों के 4 मोबाइल भी जप्त किए. चारों आरोपियों के खिलाफ जवाहर नगर थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई सीपी चिरंजीव प्रसाद, डीसीपी मीना मकवाना,क्राईम ब्रांच पीआई अनिल गायकवाड के मार्गदर्शन में एपीआई नितिन मोरे, पुलिस नाईक भगवान शिलोटे, विलास वाघ, प्रभाकर मसके, कांस्टेबल विशाल पाटिल, आनंद वाहुल, नितिन देशमुख, विरेश बने, संदिप सानप, प्रभाकर राउत, अश्वलिंग होनराव, परवेज पठान, गजानन डुकरे, संजीवनी शिंदे, आशा कुटे, ज्ञानेश्वर पवार ने पूरी की.