दामाद ने किया केन्द्रीय मंत्री दानवे की दहशत का भंडाफोड़

Loading

– अपने चाहनेवालों को कहा मुझे फोन ना करें

औरंगाबाद. केन्द्रीय मंत्री तथा जालना के सांसद रावसाहाब दानवे गुंडागर्दी कर मुझ पर दहशत बनाए हुए है. मेरा राजनीतिक करियर उनके कारण ही बर्बाद हुआ है. दानवे 20 हजार करोड़ के मालिक होने के बावजूद मेरे नाम के प्लाट व अन्य जमीन भी हड़पना चाहते है. उनकी इस दहशत से मैं अपनी जान दे सकता हूं. संकट की इस घडी में मेरे चाहनेवाले मुझे फोन ना करें, क्योंकि मेरे सारे फोन टैप हो रहे है. जो लोग मुझे संपर्क कर रहे है, उनसे रावसाहाब दानवे बदला ले सकते है. यह बात खुद दानवे के दामाद तथा पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल कर दानवे की दहशत का भंडाफोड़ किया.

आत्महत्या की दी धमकी

शुक्रवार की देर शाम हर्षवर्धन जाधव ने एक वीडियो वायरल कर यह साफ किया कि दानवे मुझे बहुत तकलीफ दे रहे है. जाधव ने साफ किया कि मैं आपको  किसी तरह तकलीफ नहीं देता हूं. इसके बावजूद तुम मुझे परेशान कर रहे है. इससे मैं काफी आहत हूं. ऐसे में मैं अपने जान दे दूंगा. उसके लिए आप ही जिम्मेदार रहेंगे. इसलिए आप मेरा पीछा छोड़ दे.

तुम्हारे घपलों के कई वीडियो मेरे पास

पूर्व विधायक जाधव ने चेतावनी भरे स्वर में दानवे से कहा कि तुम्हारे द्वारा किए हुए कई घपलों के वीडियो मेरे पास है. सभी वीडियो को मैंनें जमा कर प्रमुख वकीलों को भेजे है. जिस दिन मुझे मौत के घाट उतारा जाएगा, उस दिन तुम्हें बहुत महंगा पडेगा. मेरी पत्नी तथा आपकी बेटी को विधायक करना है तो करीए. मैं तैयार हूं, वैसा वीडियो मैं पहले ही जारी कर चुका हूं. आपके तकलीफों से मैं परेशान होकर आत्महत्या करनेवाला था, परंतु मेरी माता और बच्चे  के लिए मैंने अपने विचार बदल दिए है. जाधव ने अपने ससुर दानवे से विनंती भरे स्वर में कहा कि आप मेरा पीछा छोड़ दें. तुम्हारी बेटी को मैं पिशोर की जमीन देने तैयार है. परंतु, हर्षवर्धन इमारत का मेरा प्लाट मैं नहीं दूंगा. मैं अब कोची जा रहा हूं. वहां मुझे किसी तरह की तकलीफ ना दे. तकलीफ दी तो मैं अपनी जान दे दूंगा. दानवे के दामाद के इस वीडियो से राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुई है.

अपने चाहनेवालों से कहा- मुझे प्लीज फोन ना करें

शनिवार की सुबह जाधव ने दूसरा वीडियो वायरल कहा कि कल रात मैंने एक वीडियो जारी कर अपने ससुर तथा केन्द्रीय मंत्री रावसाहाब दानवे की दहशत की पोल खोलने के बाद मेरे चाहनेवाले मुझे फोन कर धैर्यं दे रहे है. मेरे सारे फोन टैप हो रहे है. जो लोग मुझे फोन कर रहे हैं, उनसे भी दानवे बदला ले सकते है. इसलिए मेरे चाहनेवाले आप मुझे फोन कर अपनी परेशानी न बढ़ाएं. यह अपील भी पूर्व विधायक जाधव ने अपने चाहनेवालों से की.