शिवाजी महाराज के प्रतिमा के काम की गति बढ़ाएं

Loading

औरंगाबाद. बीते कई माह से शहर के क्रांति चौक में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाने का काम जारी है. इस काम को गति न मिलने से शिवप्रेमियों में गुस्सा है. शुक्रवार को मनपा कमिश्नर आस्तिककुमार पांडेय ने क्रांति चौक पहुंचकर शिवाजी महाराज की  प्रतिमा ऊंची करने के जारी काम का जायजा लिया. इस दौरे में उन्होंने सबंधित विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को उक्त आदेश  दिए.

गौरतलब है कि क्रांति चौक में उडान पुल के निर्माण के बाद शिवाजी महाराज की प्रतिमा की ऊंचाई कम हुई थी. जिससे पुल के ऊपर से गुजरनेवालों को प्रतिमा का दिदार नहीं हो पा रहा था. ऐसे में शिवप्रेमियों ने कुछ सालों पूर्व शिवाजी महाराज की प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाने की मांग मनपा प्रशासन से की थी. उस मांग पर प्रशासन ने बीते वर्ष शिवाजी महाराज की प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाने का काम हाथ में लिया था. इस काम में कई अड़चनें ठेकेदार द्वारा निर्माण करने से इस काम को गति नहीं मिल पा रही थी. शहर में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म होने के बाद प्रशासन ने इस काम को गति दी है. शुक्रवार को मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय ने मनपा के अधिकारियों के साथ क्रांति चौक का दौरा कर इस काम को गति देने के आदेश ठेकेदार और मनपा अधिकारियों को दिए. इस दौरे में उन्होंने मनपा प्रशासन द्वारा क्रांति चौक से रेलवे स्टेशन जानेवाले मार्ग पर साइकिल ट्रैक के लिए की गई मार्किंग का भी जायजा लिया.