इनवर्टेड बैटरी ने शुरू की वॉरंटी समाप्त होने के बाद ई-रिक्शा बैटरी खरीदने की योजना

Loading

नई दिल्ली : लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इनवर्टेड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड Inverted Energy Private Limited) ने ई-रिक्शा (E-Rickshaw) बैटरियों की वॉरंटी समाप्त हो जाने के बाद उन्हें वापस करने पर 10 हजार रुपये देने की योजना शुरू की है। 

कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि, योजना 20 अक्टूबर से शुरू की गयी है। यह तिपहिया वाहन की लिथियम आयन बैटरी खरीदने की भारत की पहली योजना है।

कंपनी के सह संस्थापक राघव जैन ने कहा, ‘‘वॉरंटी अवधि समाप्त हो जाने के बाद इनवर्टेड ने बैटरी खरीदने की यह योजना शुरू की है, ताकि तेजी से लोग पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के माध्यमों को अपना सकें।”