maruti suzuki new car
नई मारुति सुजुकी कार लॉन्च- (सौजन्य- सोशल मीडिया )

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए न्यू हैचबैक मॉडल के सभी वेरिएंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट समेत सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया है। साथ ही इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन भी दिया है।

Loading

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी स्विफ्ट सीरिज में नई कार लॉन्च (Car Launch) की है। कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए तय की है। कंपनी अपनी हैचबैक को नए वैरिएन्ट LXI, VXI, VXI AMT, VXI (O), VXI (O) AMT, ZXI, ZXI AMT, ZXI+ और ZXI+ AMT के साथ मार्केट में लाई है। लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही 11000 रुपए में कार की प्री-बुकिंग शुरू की गई थी।

न्यू हैचबैक मॉडल की खासियत की बात करें तो इस फोर्थ जनरेशनल मॉडल में नया इंजन बेहतर फ्यूल एफिसिंटी दिया गया है। बेहतर टेक फीचर्स के साथ नए मॉडल में सेफ्टी पर काफी जोर दिया गया है। सुजुकी की नई कार को आकर्षक नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू कलर में लाया गया है। नए मॉडल के बाहरी लुक यानि एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। कार के अंदर ऑल ब्लैक लुक दिया गया है।

कार में वारलेस चार्जर, डुअल चार्जिंग पोर्ट, है। साथ ही रियर में एसी वेंट है। एक्सीटिरियर में क्लैमशेप टाइप हुड, बड़ी ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी फॉग लैंप है। कार को दमदार लुक देने के लिए एलॉय व्हील डिजाइन और शीट मेटल प्रोफाइलिंग दी गई है।

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हैचबेक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ 11 नए वेरिएंट में लॉन्च हुई है। नए वेरिएंट की प्राइस रेंज 649000-964500 लाख रुपये है। कार में 1.2 लीटर का नया जी-सीरिज पेर्टोल इंजन है। जिसके मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वेरिएंट की माइलेज 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर की और ट्रांसमिशन से वेरिएंटस की माइलेज 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीट ATM गेयरबॉक्स मिलता है।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार के सभी वेरिएंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट समेत सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया है। साथ ही इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन भी दिया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स भी हैं। । नए मॉडल को 17436 रुपये प्रति माह सब्सक्रिप्शन पर भी ले सकते हैं।