AI और ADAS जैसे धांसू फीचर्स के साथ लांच हुआ SUV का MG Astor ब्लैकस्टॉर्म

Loading

मुंबई: फेस्टिव सीजन को देखते हुए मोटर कंपनियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। ये कंपनियां एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियों के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में Astor एसयूवी ने 6 दिसंबर को अपना ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया, जो ऑफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस ड्राइविंग फीचर्स से लैस है।

इसे टॉप-टियर सेवी ट्रिम के आधार पर अंदर और बाहर दोनों तरफ एक स्पोर्टी ब्लैक अपडेट मिलता है जो इसे पहले से अधिक आकर्षक बनाता है। इस एडिशन में ब्लैक अलॉय व्हील के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स काफी स्पोर्टी फील देते हैं। आगे और पीछे के बंपर और विंग मिरर पर लाल रंग के निशान हैं।

इसके फ्रंट फेंडर पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग दी गई है। एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल जैसा ही 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 110bhp पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। MG Astor Savvy वेरिएंट की कीमत फिलहाल 17 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये के बीच है। एक्स शोरूम कीमत के बीच उपलब्ध है