MG मोटर ने ऑटो एक्सपो में पेश किया ‘ड्राइव.अहेड’ विजन, जानें क्या है खास

    Loading

    मुंबई: एमजी मोटर इंडिया ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में भविष्य की गतिशीलता के लिए अपने विजन ड्राइव.अहेड को पेश किया। कंपनी ने भारत में एमजी के विजन के तहत इस प्रदर्शनी में अपने पोर्टफोलियो से प्रॉडक्शन के लिए तैयार 14 वाहनों का प्रदर्शन किया, जो स्थायी, सजग और नई टेक्नोलॉजी पर ब्रैंड के फोकस का प्रसार करती है।

    एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक श्री राजीव चाबा ने कहा, “हम एक ऐसी दुनिया का निर्माण करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो स्थायी, मानवीय और सहज तकनीक से लैस हो। हमारा मकसद एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है, जहां दिमागी सतर्कता और जागरूकता जिंदगी जीने के तरीके बन जाए।

    हमारे यहां डिस्प्ले किए गए ईवी और एनईवी रेंज के प्रॉडक्ट्स एमजी की प्रतिबद्धता और भारत में पर्यावरण के अनुकूल आवागमन के स्थायी तरीकों को अपनाने के हमारे प्रयासों को दर्शाते हैं।”कंपनी ने शो के दौरान ऑटो टेक ब्रैंड के अपने नजरिये का समर्थन करते हुए तकनीकी रूप से बेहद उन्नत, भरपूर सुरक्षा और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले दो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को पेश किया। इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों में एक एमजी4, एक प्योर-इलेक्ट्रिक हैचबैक ईवी है, जबकि दूसरा वाहन एमजी ईएचएस एक प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी है।

    ये दोनों वाहन देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की आदत को तेजी से बढ़ाने और उसे मजबूत बनाने की एमजी की प्रतिबद्धता की झलक देते हैं।ये दोनों वाहन दूसरे वाहनों की तरह एमजी पैवेलियन में मौजूद लाइन-अप का हिस्सा हैं। दोनों वाहनों का निर्माण भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया है और दोनों वाहन नए-नए फीचर्स, नवीतनतम तकनीक और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति अनुकूलता का बेजोड़ संगम है। इस साल ऑटो एक्सपो के लिए एमजी की थीम ‘ड्राइव.अहेड’ के साथ प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के फोकस पर बिल्कुल खरे उतरते हैं। दोनों वाहन आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ मिलते हैं और ड्राइवर को ड्राइविंग का बेहतर सुविधा प्रदान करते हैं।एमजी4 ईवी हैचबैक के केबिन में बैठने के लिए पर्याप्त और खुली जगह है।

    यह पांच अलग-अलग चार्जिंग के ऑप्शंस से ड्राइविंग में भरपूर सुविधा सुनिश्चित करते हैं। 2022 में लॉन्चिंग के बाद से एमजी4 ईवी हैचबैक की 20 से ज्यादा यूरोपियन मार्केट में बिक्री की गई है, जिसमें जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), इटली, स्पेन, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं।एमजी ईएचएस प्लग-इन हाइब्रिड विशाल इंटीरियर्स और स्पोर्टी एक्सटीरियर के साथ शानदार दक्षता और परफॉर्मेंस प्रदान करती है। एमजी ईचएस प्लग-इन-हाइब्रिड वास्‍तव में उपभोक्ताओं को दोनों दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करती है।

    ड्राइव सिस्टम इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक और एक ताकतवर पेट्रोल इंजन पेश करता है। ये अधिकतम दक्षता, पावर और रेंज के लिए साथ मिलकर काम करते हैं।उन्होंने आगे कहा, “ऑटो एक्सपो 2023 में हमें अपने संकलन से दुनिया भर में तारीफ बटोर चुके दो इलेक्ट्रिक वाहनों को उपभोक्ताओं के सामने पेश करने में बेहद खुशी हो रही है।

    इन वाहनों की लॉन्चिंग कस्टमर रिसर्च और मार्केट फीडबैक के आधारित होगी।”एमजी की ऑटो टेक और स्थायी ब्रैंड के रूप में स्थिति की झलक कंपनी की ओर से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए की गई कई पहलों में दिखाई दी है। 2020 में जब से जेडएस ईवी को भारत में लॉन्च किया गया है, कार ने पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

    अब तक इस कार ने करीब 70 लाख किलोग्राम CO2 उत्सर्जन को कम किया है। यह 42 हजार पेड़ों को लगाने के बराबर है। एमजी का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने का सबसे अच्छा तरीका इसे सपोर्ट करने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिले। एमजी चार्ज की पहल का उद्देश्य देश भर में चार्जिंग स्टेशन बनाना है। अब देश में ईवी के चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है।