File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली : देश में कार (Car) के शौकीन और उसके खरीदारों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी यानी साल 2022 में भी कई कंपनियों ने बेहतरीन कार लांच की, लेकिन आज हम आपको साल 2022 की उन 7 सीटर कार के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने सबसे ज्यादा सेलिंग लिस्ट के टॉप में अपनी जगह बनाई है। तो चलिए आपको बताते हैं इस साल की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के बारे में।

    Kia Carens 

    साल 2022 के जनवरी में मार्केट में लांच होने वाली Kia Carens वाली इस सेगमेंट की यह सबसे नई कार है। यह कार इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस साल किआ कारेंस की लगभग 59,561 यूनिट बिक चुकी हैं। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक है।

    Maruti Suzuki Ertiga 

    मारुती (Maruti) किसी पहचान की मोहताज नहीं। इस साल देश के मल्टी यूटिलिटी वेहिकल यानि MPV के बाजार में मारुति की अर्टिगा का जलवा कायम रहा है। इतना ही नहीं मारुती इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। 2022 में नवंबर तक कंपनी इसकी 1,21,541 यूनिट बेच चुकी है। 

    Innova 

    Innova

    लंबे सफर के लिए टोयोटा की इनोवा अक्सर लोगों की पहली पसंद होती है। इस साल टोयोटा ने इनोवा की 56,533 इकाइयां बेची हैं। हाल ही में, कंपनी ने Innova HyCross से पर्दा उठाया है। 

    Renault Triber 

    ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है। इस साल रेनॉल्ट की इस कार की लगभग 31,751 इकाइयां बेची है। 

    Maruti Suzuki XL6

    Maruti Suzuki XL6

    2022 में मारुति ने XL6 की 35,000 से अधिक यूनिट बेचीं है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कीमत की बात करें तो XL6 की कीमत वर्तमान में 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।