Photo - Hyundai India
Photo - Hyundai India

    Loading

    दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) भारतीय बाजार में टाटा पंच जैसी सस्ती और अच्छी एसयूवी को टक्कर देने के लिए अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) पेश कर सकती है। स्पोर्टी लुक (Sporty Look) और लेटेस्ट फीचर्स वाली इस एसयूवी (SUV) को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। अब इस कार को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है। कैस्पर का मुकाबला टाटा पंच (Tata Punch) जैसी छोटी एसयूवी और सिट्रोएन सी3 जैसी हैचबैक से होगा। कैस्पर को 6 से 7 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

     फ्रंट में सिंगल स्लैट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप

    हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) का लुक और डिजाइन 3.59 मीटर लंबा, 1.59 मीटर चौड़ा और 1.57 मीटर ऊंचा होगा। के वन कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर आधारित कैस्पर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से प्रेरित होगी। कैस्पर के फ्रंट में सिंगल स्लैट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और लोअर बंपर में एलईडी रिंग्स हैं। कैस्पर में बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और चौड़े एयर डैम होंगे। Hyundai Casper में ड्यूल-टोन रूफ टेल्स, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और चौकोर व्हील आर्च के साथ चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है।

    Photo – Hyundai India

    एयरबैग स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स  शामिल 

    फीचर्स में डुअल-टोन इंटीरियर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smart phone Connectivity) के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा (Reverse Parking Camara) और डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड (Airbag Standard) और सेफ्टी फीचर्स (Safety Feature) के रूप में शामिल हैं। हुंडई कैस्पर के इंजन, पावर और ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.1-लीटर और 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। जो 82बीएचपी तक की पावर पैदा कर सकता है। कैस्पर को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। हुंडई कैस्पर को इस साल के त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किए जाने की संभावना है।