51,514 MT of fertilizer available, adequate supply of fertilizer for farmers

Loading

भंडारा (का). तहसील कृषि कार्यालय के अंतर्गत 210 किसान गुटों के किसानों को 1,381 मीट्रिक टन खेत पर खाद पहुंचाने में कृषि विभाग को सफलता प्राप्त हुई है. भंडारा तहसील के पहेला तथा भंडारा के अंतर्गत विभिन्न किसान गुटों को कृषि विभाग के पास पंजीयन करने के बाद किसानों के खेतों पर बीज तथा खाद पहुंचायी गयी है.

सर्वाधिक धान की खेती
तहसील के अंर्तगत धान के लिए लगभग 25, 832.49 हेक्टर क्षेत्र में धान की खेती होती है. सोयबीन की खेती के लिए 225 हेक्टेयर तय किया गया है. इसके लिए किसानों ने मानसून पूर्व की बरसात में खाद तथा बीज खरीदना शुरू कर दिया. मृग नक्षत्र की संतोषजनक वर्षा के कारण किसानों ने बुआई का काम शुरू किया. 

135 को सीधे आपूर्ति
तहसील कृषि अधिकारी के मार्गदर्शन में भंडारा कार्यालय के अंतर्गत परसोड़ी, शहापुर, गणेशपुर, भंडारा, मोहपुरा, खुर्शीपार, साहुली, माटोरा, कोंढ़ी तथा पहेला कार्यालय के अंतर्गत बोरगांव, वाकेश्वर, पहेला, भिलेवाडा, आमगांव, मानेगांव, धारगांव, कोका मुख्यालय के किसान गुट की ओर से बीज पहुंचाए गए. अब तक 18 किसान गुटों तक 135 किसानों को सीधे बीज तथा खाद की आपूर्ति की गई है. यह जानकारी कृषि विभाग ने दी है.