Strike Logo

Loading

भंडारा. कामगार विरोधी लेबर कोड, किसान विरोधी कृषि कानून, शिक्षा विरोधी नई नीति (2020) सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण का विरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसी केंद्र सरकार की विरोधी नीति के खिलाफ आईटेक समेत देश के 10 केंद्रीय मजदूर संगठन की ओर से की गई अपील पर भंडारा जिला आईटेक तथा भाकपा के नेतृत्व में 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे भंडारा जिला कचहरी के सामने आंदोलन किया जाएगा.

उर्क आंदोलन करने का निर्णय विगत शुक्रवार को राणा भवन भंडारा में आयोजित की गई आईटेक तथा भाकपा की जिला कौंसिल की सभा में लिया गया. सभा की अध्यक्षता आईटेक के जिलाध्यक्ष माधवराव बांते ने की.

इस मौके पर भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य शिवकुमार गणवीर तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य हौसलाल रहांगडाले तथा आंगनवाडी यूनियन के राज्य कार्याध्यक्ष दिलीप उटाने ने मार्गदर्शन किया. इस मौके पर वामनराव चांदेवार, माणिकरान कुकडकर, ज्ञानी राम नेवारे, दिलीप क्षीरसागर, गौतम भोयर, गणेश चिचामे, महादेव आंबाघरे, दिलीप उंदीरवाडे, राजू बडोले, गौतमी मंडपे, महानंदा नकाते, वंदना पेशने, मिनाक्षी बाबोडे, परुषोत्तम बावणे, देवांगना सयाम मीता राम उके आदि उपस्थित थे.