vijay Wadettivar

  • मंत्री वडेट्टीवार ने आपदा निधि से दी मंजूरी

Loading

भंडारा. राज्य में कोविड 19 विषाणु का प्रभाव रोकने महाराष्ट्र सरकार विविध उपाय योजना चला रही हैं. इस संबंध में मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार की ओर से आपदा निधि में से नागपुर व अमरावती विभाग को 61 करोड़ 32 लाख 70 हजार रुपये की निधि मंजूर की गई है. भंडारा जिले के लिए 3 करोड़़ 49 लाख 84 हजार रुपये निधि मंजूर किया गया है. नागपुर के लिए 13 करोड़़ 22 लाख 2 हजार रुपये, वर्धा 3 करोड़़ 74 लाख 15 हजार रुपये, भंडारा 3 करोड़ 49 लाख 84 हजार रुपये, गोंदिया 4 करोड़ 03 लाख 32 हजार रुपये, चंद्रपुर 4 करोड़ 45 लाख 14 हजार रुपये, गड़चिरोली 7 करोड़ 61 लाख 08 हजार रुपये मिलाकर कुल नागपुर विभाग के लिए 36 करोड़ 55 लाख 55 हजार की निधि मंजूर की गई है.

नागपुर व अमरावती विभाग को 61.32 करोड़
नागपुर व अमरावती विभाग को कोविड 19 विषाणु का प्रादुर्भाव रोकने के लिए विविध उपाय योजना करने के लिए कुल 61 करोड़ 32 लाख 70 हजार रुपये की निधि मंजूर की गई है. बिम्स प्रणाली पर आधारित है. कोविड 19 विषाणु का प्रभाव रोकने अमरावती विभाग के लिए 14 करोड़ 34 लाख 89 हजार रुपये, यवतमाल 5 करोड़ 16 लाख 72 हजार रुपये, बुलढाना 3 करोड़ 27 लाख 16 हजार रुपये, वाशिम 1 करोड़ 98 लाख 38 हजार रुपये, ऐसा कुल अमरावती विभाग के लिए 24 करोड़ 77 लाख 15 हजार निधि मंजूर की गई है.

कोविड 19 विषाणु का प्रादुर्भाव रोकने के लिए किए गए विविध उपाय योजना के लिए अब तक कुल 485 करोड़ 13 लाख की निधि विभागीय आयुक्त की ओर से वितरित की गई है. नागपुर 48 करोड़ , अमरावती 22 करोड़ 61 लाख, औरंगाबाद 52 करोड़ 50 लाख रुपये, नाशिक 18 करोड़ 70 लाख रुपये, पुणे 103 करोड़ रुपये, कोकण 235 करोड़ 28 लाख रुपये, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग 5 करोड़ 4 लाख रुपये विभागीय आयुक्त द्वारा अब तक कोविड 19 विषाणु का प्रादुर्भाव रोकने कुल 485.13 करोड़ रुपये निधि वितरित की है. आनेवाले समय में कोविड को भगाने उपाय योजना आवश्यक होंगे वह सरकार स्तर पर शीघ्र चलाएं जाएंगे. निधि को कम नहीं पड़ने देने का विश्वास मंत्री विजय वडेट्टिवार ने व्यक्त किया है.