corona
File Photo

Loading

भंडारा. बुधवार को जिले में 93 मरीज ठीक होकर घर गए है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 6501 हुई होकर बुधवार को 73 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 7675 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 85 प्रश. है. 

बुधवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 14, मोहाडी तहसील 01, तुमसर तहसील 03, पवनी तहसील 22, लाखनी तहसील 05, साकोली तहसील 25 व लाखांदुर तहसील 03 व्यक्तियों का समावेश है. 

अभीतक 6501 मरीज ठिक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 7675 हुई होकर सक्रीय 977 मरीज है. बुधवार को 4 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 197 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 85 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 02.56 प्रश. इतना है. 

नागरिकों से आह्वान 

कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुण व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंद हाथ धोने, साबुण व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायझर का वापर करे.