corona
File Photo

Loading

भंडारा. बुधवार को जिले में 82 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 9701 हो गई जबकि 74 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10,900 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 89.01 प्रश. है.

बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में भंडारा तहसील 29, मोहाड़ी तहसील 01, तुमसर तहसील 22, पवनी तहसील 04, लाखनी तहसील 09, साकोली तहसील 08 व लाखांदूर तहसील 01 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 9701 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 10,900 तथा सक्रिय 942 मरीज हैं. बुधवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हुई.  इस तरह मृत्यु की कुल संख्या 257 हुई है. ठीक होने का प्रमाण 89.01 प्रश. है, तो जिले की मृत्युदर 02.36 प्रश है.

सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आने वाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.

नागरिकों से आह्वान

कोरोना से बचने के लिए मास्क यही मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुन व पानी से बार-बार कम से कम 20 सेकंड हाथ धोने, साबुन व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटायजर का उपयोग करें.