Farmer
Representational Pic : PTI

Loading

भंडारा. भंडारा जिला  धान उत्पादक जिले के रूप में पहचाना जाता है. इस वर्ष जिले में कुल 1 लाख 61 हजार 493.75 हेक्टेयर आम क्षेत्रों में तथा 1 लाख 24 हजार 254.28 हेक्टेयर बुआई क्षेत्रों पर धान की बुआई हुई है. सिंचाई के सुविधा के साथ ही बारिश के पानी का सहारा लेकर जिले में 76.94 प्रश  धान बुआई हुई है. 

खरीफ के नियोजन का कार्यकाल पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष योग्य रहा. सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्र में धान फसल की 1,21,560.68 हेक्टेयर क्षेत्र पर रोपाई का कार्य पूरा हुआ है. इसमें सबसे अधिक भंडारा तहसील में बुआई क्षेत्र का प्रतिशत 104.15 है. वहीं पवनी तहसील में 82.78 प्रश. बुआई क्षेत्र है. जिले में 1 जून से लेकर 4 अगस्त तक  पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष समाधानकारक बारिश हुई है.