corona

Loading

भंडारा. जिले में अभी तक 5,039 कोरोनाबाधित मरीज ठीक हुए है. जिले में शनिवार को 53 मरीज ठीक होकर घर वापिस गए है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 5,039 हो गई है. शनिवार को 95 नए कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 6685 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 75.37 प्रश. है.

5,039 मरीज डिस्चार्ज

कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 22, साकोली तहसील 02, लाखांदूर तहसील 15, तुमसर तहसील 24, मोहाडी तहसील 02, पवनी तहसील 18 व लाखनी तहसील 12 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 5,039 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 6,685 है.  सक्रिय 1,487 मरीज है. शनिवार को 4 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 159 हुई है.

तहसीलनिहाय मरीज 

जिले के तहसील निहाय मरीज संख्या भंडारा- 3379, साकोली – 526, लाखांदुर- 314, तुमसर- 587, मोहाडी- 607, पवनी- 669 व लाखनी- 603 ऐसे कुल 6685 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक जिले में मिले है. इसमें से 5039 मरीज ठिक होकर घर वापिस गए है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 75.37 प्रश. है.  जिले का मृत्युदर 02.37 प्रश. है.