Mine
File Photo

  • मायल में सबकुछ सही मिला

Loading

भंडारा/गोबरवाही. केंद्रीय जांच ब्यूरो एवं राज्य सतर्कता विभाग की टीम देश में सर्वोत्तम मैंगनीज के लिए प्रसिद्ध मायल बालापुर डोंगरी खदान में शुक्रवार को अचानक पहुंची. जांच एजेंसियों के अचानक भेंट को लेकर दो दिनों तक तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. लेकिन शनिवार को शाम में साफ हो गया कि यह जांच मैंगनीज खदानों में स्टाक सत्यापन के संदर्भ में थी. मायल कार्यालय सूत्रों ने भी इस जांच के संबंध में पुष्टि की है. दस्तावेजों की जांच करने पर मायल में सबकुछ सही पाया गया.

उल्लेखनीय है कि सीबीआई द्वारा एक साथ एक ही समय में देशभर में सरकारी विभागों पर औचक जांच की गयी है. सूत्रों की माने तो 25 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 300 से अधिक केंद्रीय सरकारी विभागों में एक साथ स्पेशल ड्राइव चलाया गया है. इसमें फूड कारपोरेशन आफ इंडिया, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट गोदाम, आयुध निर्माणी, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रापिकल मेटेरोलाजी, नई दिल्ली महानगर पालिका आदि स्थानों में औचक निरीक्षण किया गया. जांच में कागजातों का परीक्षण किया गया. एवं आंकड़े जुटाए गए.