File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. कोरोना काल में हर क्षेत्र में तालाबंदी होने के कारण सभी को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है. गृह निर्माण क्षेत्र से जुड़ी वस्तुओं के विक्रेता भी आर्थिक तंगी से अछूते नहीं रहे हैं. जिन्हें घर बनवाना है, उनके लिए आज का समय अनुकूल नहीं है. बालू, सीमेंट, लोहा, ईंट तथा अन्य सामग्रियां खरीदना मुश्किल हो रहा है.

हर कोई घर बनाना चाहता है, घर बनाना है तो उक्त सभी वस्तुएं खरीदना जरूरी है. आज के मंहगाई के दौर में घर बनवाना जरूरी है. बहुत से लोग गृह निर्माण के जुड़ी वस्तुओं की दर कम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. घर निर्माण से जुड़ी वस्तुओं का भंडारण करने वाले अधिक दर वसूल कर रहे हैं, इस वजह से हर वस्तु निर्धारित दर से कई गुना ज्यादा दर में ग्राहकों को बेची जा रही है.