26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

पालांदूर. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने पालांदूर ग्रामवासियों ने स्थानीय ग्रापं प्रशासन को सहकार्य करना चाहिए व बिनाकारण भीड़ नहीं करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करके सहयोग करना चाहिए. ऐसा आह्वान पालांदूर के युवा सरपंच पंकज रामटेके ने किया है. कोविड 19 वायरस संक्रमणजन्य होने के कारण इसका प्रकोप अन्य लोगों पर होता है.

पालांदूर व परिसर की जनता ने प्रशासन के सूचनाओं का पालन करना चाहिए. सतर्क रहे व स्वयं का ध्यान स्वयं ही रखे. ऐसा आह्वान ग्रापं पालांदूर की ओर से लाउडस्पिकर द्वारा युवा सरपंच पंकज रामटेके ने पालांदूरवासियों को किया है. लाखनी तहसील के तहसीलदार विरानी, मंडल अधिकारी पंधरे, पटवारी कारसाले, पालांदूर के थानेदार पाटिल व स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी इन सभी ने पालांदूर के स्थानीय व्यवस्थापन के नियोजन अनुसार आशा वर्कर को सुझाव देकर स्थिति पर ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.