Goodnews: And 4 gave the mother to Corona

Loading

भंडारा (का). जिले में शनिवार को एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया, बल्कि 4 मरीजों के कोरोना मुक्त होने की पूष्टि की गयी. भंडारा जिले में अब तक पहचान किए गए कोरोना मरीजों की संख्या 41 है. इसमें से 18 अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिसके पश्चात जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 23 रह गयी है.

और 121 नमूने भेजे
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच के लिए 5 जून को 121 नमूने भेजे गए. इनके साथ ही अब तक कुल 2,305 थ्रोट स्वैब भेजे गए हैं. इसमें से 2,140 की रिपोर्ट निगेटिव रही है, जबकि 41 की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. 124 रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

जिले में जिन 41 मरीजों की पहचान की गयी थी. उनमें भंडारा तहसील में 3, साकोली तहसील में 19, लाखांदुर तहसील में 11, तुमसर तहसील में 1, मोहाड़ी तहसील में 1, पवनी तहसील में 3 एवं लाखनी तहसील में 1 मरीज का समावेश है.

आइसोलेशन में 26 भर्ती
जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 26 व्यक्ति भर्ती हैं, जबकि अब तक 348 को छुट्टी दी गयी है. 6 जून को भंडारा जिले में विविध स्थानों पर बनाए गए कोविड केअर सेंटर में कुल 385 भर्ती थे. अब तक 1,508 को छुट्टी दी गयी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल में बनाए गए फ्लू ओपीडी में 153 भर्ती है. सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. सूत्रों ने बताया कि भंडारा जिले में अब तक 40501 लोग वापस आ चुके हैं. इसमें से 28929 ने होम क्वारंटाइन पिरियेड पूरा किया है. वर्तमान में 11,572 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं.