NCP celebrates 21st Foundation Day

  • राकां ने सौंपा निवेदन

Loading

भंडारा. गोंदिया-भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व सरकारी वेतन प्राप्त जनसेवक हैं. उनको सरकार की सभी सहूलियत देने के लिए महीने का वेतन व मानधन मिलता है. देश का कानून बनाने वाली संस्था लोकसभा के सदस्य है. भंडारा नप के नगराध्यक्ष है. कोरोना के मरीज भंडारा जिले में बढ़ने के कारण नगराध्यक्ष ने नप स्थायी समिति की सभा लेकर 2 दिन जनता कर्फ्यू लगाया गया था. नप प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है.

इसकी सभी जानकारी होने पर भी मेंढे ने स्वयं कानून तैयार कर 7 अगस्त को रात्रि 11 बजे जिप चौक का लुक्स सलून अपने पद का दुरूपयोग करते हुए सांसद ने रात्रि 11 बजे दूकान खुलवाया है. सांसद मेंढे व दूकान संचालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. अन्यथा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरन अनशन व आंदोलन करने मजबूर करने का समझकर आंदोलन किया जाएगा.

7 अगस्त को रात्रि 11.30 बजे पुलिस स्टेशन में हितेश धकाते ने शिकायत दी है. उसमें गवाहदार लोकेश खोब्रागडे, सारंग चकोले, वैभव बोरकर, श्रीकांत दाभेकर नागरिक उपस्थित थे. स्वयं सांसद होने के कारण पुलिस निरीक्षक, पुलिस स्टेशन भंडारा को मामला दर्ज करने संबंध में शीघ्र आदेश देने की अपील की है.