लाखांदूर तहसील में रोग प्रतिबंधक टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Loading

लाखांदुर. केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत  तहसील के लाल खुरकत रोग प्रतिबंधक लसीकरण अभियान पिचले दिनों शुरु किया गया. 12 अक्टूबर से लाखांदुर पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत तहसील के सभी 9 पशुवैद्यकीय दवाखाने तथा एका चलते-फिरते पशु चिकीत्सालय के अंतर्गत किया गया.   

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शत-प्रतिशत अनुदानित योजना के अंतर्गत जनावरों के लाल खुरकत नामक रोगों का प्रादुर्भाव नियंत्रण के लिए यह टीकाकरण अभियान शुरु किया गया है. इसके आधार पर लाखांदूर पशु धन विभाग के अंतर्गत तहसील के लाखांदुर, दिघोरी मोठी, सरांडी (बु) रोहणी,विरली (बु,),  चप्राड, भागडी , पारडी, बारव्हा तथा फिरते पशु चिकीत्सालय लाखांदुर पशुवैद्यकीय दवाखानों के क्षेत्रों में आने वाले सभी गांवों में चलया जा रहा है. यह टीकाकरण अभियान का पहला चरण पूरा एक माह चलेगा.

यह टीकाकरण पशु वैद्यकीय, व्यावसायिक तथा सेवा    के अंतर्गत किया जाएगा,इस अभियान में तहसील के सभी पशुपालक, पशुधन का टीकाकरण करे, ऐसा आह्वान पशुधन विकास अधिकारी डॉ सोनकुसरे ने किया है.