गोसे परियोजना : परिवारों को मिलेगा 2.90 लाख का पैकेज

  • विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दी जानकारी

Loading

भंडारा (का). गोसे जलाशय परियोजाना ग्रस्तों की विभिन्न प्रलंबित समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया.

जलसंसाधम मंत्री जयंत पाटील, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, जलसंसाधन विभाग के सचिव मित्तल तथा चंद्रा,संबंधित जिले के जिलाधिकारी, प्रहार संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे. गोसे परियोजना के अंतर्गत अंशतः प्रभावित 38 गांवों का पुनर्वास किया जाएगा, जिनमें भंडारा तथा नागपुर जिले के 8000 परिवारों के बीच 2.90 लाख रूपए का पैकेज देने जैसे विषयों पर इस बैठक में विस्तर से चर्चा की गई.