Temperature
File (PIC)

Loading

भंडारा (का). विदर्भ में गर्मी का मौसम अच्छे अच्छों को पसीना छुड़ा देता है, लेकिन इस बार के गर्मी के मौसम में लू एवं पसीने को भी मानों लाकडाउन ने जकड़ रखा है. इसलिए गर्मी के मौसम में धूप की तपिश जरूर है, लेकिन वह झुलसा नहीं रही है. इस बार बहती लू से भी राहत मिली है. जिले में मई महीने में इक्का दुक्का दिनों में ही पारा 40 या इसके पार गया है. 3 मई को 40, 4 मई को 41.5 डिसे के बाद सभी दिन 31 से लेकर 39 डिसे के बीच तापमान रहा है.

शुक्रवार को बढ़ा तापमान
18 को 37 डिसे, 19 को 36.5 डिसे, 20 को 38 डिसे, 21 को 38.5 डिसे तापमान रहने के बाद शुक्रवार 22 मई को अधिकतम तामपान 40.5 डिसे. रिकार्ड किया गया है. यह तापमान अधिक लगता जरूर है, लेकिन जिन्होंने लू के थपेड़ों को झेला हुआ है, उन्हें यह तापमान भी सुहाना लग रहा है.