Nana Patole at Bhim melava

Loading

शहापुर. मानव को केंद्र स्थान में रखते हुए, सरकार को अपनी सभी विकास योजनाओं को लागू करने के लिए एक नीति तैयार करनी चाहिए यह बाबासाहब आंबेडकर के विचार थे. लेकिन आज भारत सरकार अमीर को अमीर बनाने की नीति बना रही है. अदानी, अंबानी जैसे उद्योगपति को अधिक लाभ दे रहे हैं. सभी को बूनियादी अधिकार होने चाहिए. डा. बाबासाहब आंबेडकर के इस संविधान के प्रावधान के कारण है ही मैं महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष बन गया हूं, यह बात महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने कही.

शहापुर में भीम सम्मेलन

वे शहापुर में आयोजित 77 वे ऐतिहासिक भीम सम्मेलन शुभारंभ पर बोल रहे थे. अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहन पंचभाई, मुख्य अतिथि नागपुर पदवीधर मतदाता संघ के नवनिर्वाचित विधायक अभिजीत वंजारी उपस्थित थे. 

तथागत बुद्ध व बोधिसत्व डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से हुई. इसके बाद, सबसे पहले, सरकारी जिला अस्पताल भंडारा में आग में मारे गए 10 मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई. मंच पर सरपंच मोरेश्वर गजभिये, राजविलास गजभिये, डी.एफ. कोचे, राजकपूर राऊत, महादेव मेश्राम, भीमराव भुरे, जयश्री बोरकर, गुलशन गजभिये, डा. सुशांत गजभिये, इंजि. रूपचंद रामटेके, चंद्रप्रकाश दुरूगकर, दर्शन भोंदे, मिलिंद दहिवले, शशीकांत मेश्राम, प्राध्या. सुभाष वाडीभस्मे, एड. अमर चवरे, मन्साराम दहिवले, आहुजा डोंगरे, माधुरी कारेमोरे आदि उपस्थित थे. संचालन अमृत बंसोड ने किया. कार्यक्रम के संयोजक सरपंच मोरेश्वर गजभिये ने अहवाल पठन किया. आभार दुर्योंधन खोब्रागडे ने माना.

सफलता के लिए संयोजक मोरेश्वर गजभिये, मनोज चवरे, संजय गजभिये, ओमप्रकाश चिंचखेडे, प्रकाश गजभिये, जगदीश डोंगरे, देवेंद्र रामटेके, प्रशांत मेश्राम, तिर्थराज दुपारे, वृषभ गजभिये, अशोक भिवगडे, सचिन बेलेकर, अनमोल गजभिये, शालीकराम मेश्राम, पांडूरंग बेलेकर, रवि बोरकर, अतुल गजभिये, मिलींद खोब्रागडे, विलास डोंगरे, दिपक बागडे, मंगला गजभिये, पुष्पा बेलेकर, उषा मेश्राम, भाविका गोस्वामी, सोनल गजभिये, शुभांगी गजभिये, वंदना सरादे, विमन वासनिक, अर्पणा खोब्रागडे आदि ने प्रयास किया.