कुष्ठरोग जांच मुहिम 1 दिसंबर से

  • .तालुका समन्वय समिति की स्थापना
  • .तहसील स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

Loading

लाखांदूर. कुष्ठरोग को समूल समाप्त करने के लिए तहसील के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी1 दिसंबर से  कुष्ठरोग जांच मुहिम शुरु की जाएगी. इस मुहिम को सफल मनाने के लिए विगत 10 नवंबर को लाखांदूर के पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वय समिति की  स्थापना की गई है. इस कार्यक्रम में यहां के  जी.पी.अगर्ते, गट शिक्षणाधिकारी तत्वराज अंबादे,बालविकास प्रकल्प अधिकारी खोटेले मैडम, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नलिनीकांत मेश्राम आदि प्रामुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस मुहिम के अंतर्गत तहसील के सभी गांव में आशा स्वयंसेविका, स्वास्थ्य कर्मचारी तथा पुरुष स्वयंसेवक के माध्यम से कुष्ठरोग की जांच की जाएगी. इस मुहिम को अमल में लाने के लिए112 आशा स्वयंसेविकाएं, 30 पुरुष स्वयंसेवक, स्वास्थ्य कर्मचारी तथा 6 गट प्रवर्तककों का चयन किया गया है. इस मुहिम में तहसील के समस्त महिला, पुरुष तथा बालक स्वयं  स्वयंस्फूर्ति से सहभागी होकर कुष्ठरोग जांच कराने का आहवान तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नलिनीकांत मेश्राम ने किया. कार्यक्रम का संचालन आर.जी.झोडे ने किया, जबकि आभार भारत गणवीर ने माना. इस मौके पर तहसील स्वास्थ्य  विभाग के स्वास्थ्य सहायक एस.बी.मांढरे, गणेश आन्बिलढू के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.