bjp

Loading

भंडारा (का). केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक कृषि विषयक विधेयक संसद के दोनों ही सभागृह में पारित किया गया. यह कदम किसानों के जीवन में एक बड़ा बदलाव करने वाला है. हालांकि महाआघाड़ी सरकार ने केंद्र के कानून के कार्यान्वयन को स्थगित कर दिया है. इस निर्णय के निषेध में भारतीय जनता पार्टी लाखनी तहसील द्वारा लाखनी के बाजार चौक में आंदोलन किया गया.

इस अवसर पर किसान आघाड़ी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवराम गिरेपुंजे, तहसील अध्यक्ष धनंजय घाटबांधे, जिला उपाध्यक्ष भरत खंडाईत, सत्यवान वंजारी, बाला शिवणकर, डा. अजय तुमसरे, श्रावण कागपते, शेषराव वंजारी, एड. कोमल गभणे, मंगेश मेश्राम, उमेश गायधनी, संदीप भांडारकर, भूमेश ढेंगे, नगरसेवक महेश आकरे, भरत नंदागवली, सुषमा कापगते, नगराध्यक्ष ज्योति निखाडे, नगरसेविका साधना वंजारी, ज्योति कलचुरी, घनश्याम मते, दौलत लूटे, सुधाकर हटवार, डा. अमित गायधनी, भूषण नागलवाडे, दीपक काटेखाये, तुलसीदास बांते, खुमेश बोपचे, तोषित बोंद्रे, होमेश्वर गिरेपुंजे, प्रेम पटले, पवन राऊत, राकेश भाष्कर, अमित लोहबरे, लोकेश कहालकर, हीरामण आतिलकर, किशोर शेंडे, बंडू वंजारी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.