nana patole

  • पटोले ने किया भूमिपूजन

Loading

साकोली (सं). कई वर्षों से प्रस्तावित साकोली पंस की नई इमारत के निर्माणकार्य का भूमिपूजन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के हाथों किया गया. इस नई इमारत के लिए सरकार द्वारा 3 करोड़ 74 लाख 34 हजार रु. की निधि मंजूर की गई है. यह इमारत नए तहसील कार्यालय के बाजू में बनेगी. पंस. के तहत आनेवाले सभी विभागों की व्यवस्था इसी इमारत में की जाएगी. जिससे नागरिकों को सुविधा होगी.

2 वर्ष में होगी पूर्ण
विधानसभा अध्यक्ष पटोले ने कहा कि प्रशासकीय इमारत का  निर्माणकार्य 2 वर्ष में पूर्ण होगा. जिससे साकोली के गड़कुंभली रोड पर एक ही परिसर में उपविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पंस. कार्यालय बनने से नागरिकों को प्रशासकीय कार्यों के लिए सुविधा होगी.

भूमिपूजन कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रमेश डोंगरे, जिप. सदस्य प्राध्या. होमराज कापगते, कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे, पंस. सभापती उषा डोंगरवार, जिप. कार्यकारी अभियंता अल्पना पाटणे, उपविभागीय अभियंता उमेश ढेंगे, साकोली नप. मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधुरी मड़ावी, जिप. सदस्य दीपक मेंढे, पंस. सदस्य लालचंद लोथे, यादवराव कापगते, संदीप बावनकुले, राजू पालिवाल, नेपाल कापगते उपस्थित थे.