US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

  • तहसील में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

Loading

साकोली. 2 दिनों पूर्व तहसील में सबसे अधिक यानि 27 कोरोना मरीज पाए गए. जिससे संपूर्ण तहसील में हड़कम्प मच गया है. ऐन बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिबंधित घोषित होने से खेती कार्य में समस्या निर्माण हो रही हैं. साकोली में गुरुवार को कोविड केअर सेंटर में क्वारंटाइन होनेवाले 27 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी.

इस कारण तहसील में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. जेएमसी कम्पनी के निर्माण कार्य के लिए उत्तर प्रदेश से आए 9 कामगारों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है. इसके साथ लक्ष्मीनारायण विद्यालय के क्वारंटाइन केंद्र के 5 लोग व कृष्णमुरारी कटकवार विद्यालय के कोविड सेंटर के 13 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी.

एक ही दिन में अबतक सबसे अधिक 27 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इन मरीजों में दूसरे राज्य व महानगर से गांव वापस लौटे छात्र, कामगारों का समावेश है. हायरिस्क कंटेनमेंट के 8 लोग पाजिटिव आए है. इस कारण धर्मापुरी यह गांव कंटेनमेंट जोन घोषित कर पुलिस बंदोबस्त बढ़ाया गया है.

प्रतिबंधित क्षेत्र में घर से बाहर निकलने मनाई की गई है, लेकिन फिलहाल बारिश शुरू होने से खेत कार्यों में तेजी आई है, किंतु इसी दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र के किसानों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. जिससे खेती कार्य कैसे करें ऐसा उनके सामने सवाल खड़ा हुआ है. नप मुख्याधिकारी माधुरी मडावी ने जनता को आह्वान किया है कि सभी ने मास्क का इस्तेमाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.