Institutional quarantine does not want to happen after coming from Red zone, student-parents have increased headache

Loading

साकोली-सानगड़ी. भंडारा जिले में जब कोरोना का एक भी मरीज नहीं था, उस समय से ही राज्य के अलग- अलग क्षेत्रों से आए लोगों को क्वांरटाइन किया जाना शुरू कर दिया गया था. मुंबई, नागपुर, पुणे समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों से आए लोगों को सानगड़ी के जिला परिषद स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. वर्तमान में इस सेंटर में 19 संदिग्ध कोरोना मरीजों को रखा गया है. क्वारंटाइन किए गए लोग इधर-उधर न घूमे, लोगों के संपर्क में कोई न आए.

लोगों में दहशत
सानगड़ी के पास ही स्थित शिवणी बांध क्षेत्र का रोगी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के कारण लोगों में दहशत व्याप्त है. मुंबई से आया एक व्यक्ति लोगों के बीच घूम रहा है, जिससे लोगों में दहशत का वातावरण व्याप्त है. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की मनमानी से वातावरण दिनों दिन खराब होता जा रहा है.