साकोली-तुमसर महामार्ग बना गड्ढ़ों वाला मार्ग

  • तुमसर-देव्हाडा दिखायी ही नहीं देता रास्ता

Loading

तुमसर (सं). साकोली-तुमसर मार्ग का नाम राज्य महामार्ग भले हो, पर इस मार्ग पर इतने गड्ढे-गड्ढे हो गए हैं कि इस मार्ग को राज्य महामार्ग न कहकर गड्ढों का महामार्ग कहा जाने लगा है. जब कोई इस मार्ग के बारे में पूछता है तो सामने से यह आवाज आती है कि वही रास्ता न जिस पर अनगिनत गड्ढ़े हैं.

साकोली-तुमसर मार्ग पर आने वाले देव्हाडा में चीनी का कारखाना है. इस कारखाना में दिसंबर से मई माह तक ट्रैक्टर दो ड्रालियों को जोड़कर उसमें गन्ने भरकर ले जाया जाता है. इस वजह यह रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया है. इस रास्ते की इस वर्ष मानसून से पहले मरम्मत नहीं करायी गई थी, इस वजह से रास्ते की हालत ज्यादा खराब हुई है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की ओर से इस रास्ते की हालत सुधारने की ओर से गंभीरता से ध्यान ही नहीं दिया गया. रास्ते पर बने गड्ढों में पानी भरने के कारण वाहनचालकों को गड्ढे का अंदाज नहीं रहता और उनकी दुर्घटना हो जाती है. इस मार्ग पर दुर्घटना होना आम बात हो गई है, इस मार्ग पर अब तक कितने लोगों की जान जा चुकी है, इसकी कोई निश्चित संख्या किसी के पास नहीं है. इस मार्ग पर कोई बड़ा हादसा हो, इससे पहले इस मार्ग पर कोई बड़ा हादसा हो सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग रास्ते की मरम्मत कराए, ऐसी अपील यहां के लोगों ने की.