education

Loading

लाखांदूर (सं). :-2019-20 इस शैक्षणिक वर्ष में आयोजित की गई  महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिष्यवृत्ति परीक्षा तथा नवोदय  परिक्षा में तहसील के डांभेविरली जिला परिषद प्राथमिक शाला के सात विद्यार्थी पात्र पाए हैं, इनमें चार विद्यार्थी छात्रवृत्ति तो तीन विद्यार्थी नवोदय के लिए पात्र पाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार गत शैक्षणिक वर्ष में महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत प्राथमिक परीक्षा तो केंद्रीय मंडल के अंतर्गत नवोदय प्रवेश पूर्व परीक्षा का आयोजन किया गया.

इईन दोनों परीक्षा के लिए तहसील के डांभेविरली की जिला परिषद वरिष्ठ प्राथमिक शाला के कई विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था.  इस आधार पर छात्रवृत्ति परीक्षा में इस शाला के रोशन दोनाडकर, माधवी बुराडे, रीतू रवींद्र लेदे, लावण्य बुराडे ने सफलता प्राप्त की. जबकि शिष्यवृत्ति के साथ-साथ नवोदय के लिए नीशा धोटे, कुलदीप मेश्राम, शिवानी ढोरे  सफल हुए हैं.  दोनों परीक्षाओं में सफल  विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा  कक्षा अध्यापक सुनील सरपाते, मुख्याध्यापक दिलीप ब्राम्हणकर, सहायक शिक्षक एस, एच.नखाते, एस मेंढे, बी.सी. काल सर्पे, एस एम अवसरे,  शप्रदीप चव्हाण को  दिया है.