Government's big decision amid rising corona virus case in England, now all adults will be screened twice in a week
File

Loading

भंडारा. कोरोना के मामले में जिला अब सामान्य स्थिति में लौट रहा है. कोरोना के मामलों की रफ्तार कम हो रही है. शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार जिले में क्रियाशील मरीज़ों की संख्या 248 रह गई है. शुक्रवार को नए 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया जिले में शुक्रवार को नए 15 मरीज़ों की पहचान की गई.

जिले में पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 13077 हुई है. जबकि 22 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे. जिले में कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीज़ों की संख्या 12,509 हुई है. जिले मरीज़ों के स्वस्थ्य होने की दर 95.66  प्रश है. जबकि मृत्यु दर 02.45 प्रश है. शुक्रवार को 507 व्यक्तियों का थ्रोट स्वैब जांचा गया. जिसमें से 15 पॉजिटिव पाए गए.

शुक्रवार को पाए गए 15 पॉजिटिव मरीज़ों में भंडारा तहसील में 08, मोहाड़ी में 01, तुमसर में 03, पवनी में 01, लाखनी में 01, साकोली में 01 मरीज पाए गए. जिले में अब तक कुल 1 लाख 14 हजार 533 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब की जांच की गई. 13,077  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.