4 दिन से बंद है स्ट्रीट लाइट, नगर पंचायत की लापरवाही, नागरिक परेशान

    Loading

    मोहाड़ी. वार्ड नंबर 1 की सभी स्ट्रीट लाइट पिछले चार दिनों से बंद हैं. बार-बार निर्देश के बावजूद स्ट्रीट लाइट शुरू करने के लिए कोई उपाय नहीं किए जाने से नागरिक आक्रोशित हैं.

    मोहाड़ी नगर पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यहां प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है, चूंकि लोकनियुक्त सदस्य नहीं होने से, नगर पंचायत का पूरा प्रशासन मनमर्जी  तरीके से चलाया जा रहा है. अब बारिश के दिन शुरू हैं, इसलिए वार्ड की सड़कों पर सांप, बिच्छू व जहरीले कीड़े अधिक प्रमाण में निकल रहे  हैं. 

    सड़कें और नाले अभी भी कच्चे हैं. पक्की सड़कें नहीं है.  रात में स्ट्रीट लाइट बंद होने से ऐसी सड़क पर चलना किसी की जान को खतरे में डालने जैसा है. नगर पंचायत को बार-बार निर्देश देने के बाद भी वार्ड के नागरिक परेशान व आक्रोशित हैं, क्योंकि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है.  इस वार्ड के लोगों की मांग है कि वरिष्ठ अधिकारी इस पर ध्यान दें.

    मुख्य अधिकारी को प्रभार

    चूंकि मोहाड़ी नगर पंचायत के मुख्याधिकारी को लाखनी नगर पंचायत का प्रभार दिया गया है और जब भी उनसे मिलने जाए तो मोहाड़ी नगर पंचायत में बताया जाता  है कि वह लाखनी गए हैं.