Coronavirus

Loading

बुलढाना. प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए और रैपिड एन्टीजेन्ट टेस्ट किट द्वारा जांच की गई 503 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 461 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव और 42 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में प्रयोगशाला की 39 और रैपिड टेस्ट की 3 रिपोर्ट का समावेश है. निगेटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला से 289 और रैपिड टेस्ट की 172 रिपोर्ट का समावेश है.

पॉजिटिव मरीजों में मेहकर, संग्रामपुर, देऊलगांव राजा, नांदुरा, सिंदखेड़ राजा, चिखली, मलकापुर, मोताला, शेगांव, लोनार तहसील के साथ अकोट, मालेगांव जि.नासिक, बोधेगांव जि.अहमदनगर, लोहारा तह.बालापुर और कर्नाटक निवासी मरीजों का समावेश है. 53 मरीजों को स्वास्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.

अब तक 52,313 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 9321 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब 4,657 रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले के अस्पताल में 456 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार शुरू है. अब तक 130 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.