Coronavirus
File Photo

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शनिवार 31 अक्टूबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 559 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 504 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 55 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, गोंधनखेड, दे. राजा, धोत्रा, मेहुणा राजा, तुलजापुर, नांदुरा, भोटा, वसाडी, लोनार, पिंपलनेर, मेहकर, पिंपलगांव उंडा, गजरखेड, सिंदखेड राजा, किनगांव राजा, धानोरी, खामगांव, पिंपलगांव राजा, भालेगांव, निमकवला, घाटपुरी, उमरा अटाली, मलकापुर, वरखेड, मोताला, आडविहिर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,424 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान कोरोना वायरस से जिले में एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें आयुर्वेद महाविद्यालय, बुलढाना में ग्राम शेलुद चिखली निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से जिले में 126 मरीजों की मौत हो गई है. 

147 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 147 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें मोताला 1, मेहकर 21, मलकापुर 11, खामगांव 6, चिखली 16, दे. राजा 17, बुलढाना 2, अपंग विद्यालय 19, महिला अस्पताल 8, आयुर्वेद महाविद्यालय 3, शेगांव 14, नांदुरा 13, जलगांव जामोद 6, लोनार 2, सिंदखेड राजा 8 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,757 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

541 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,424 तक पहुंच गई है. अब तक 8,757 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 126 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 541 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,487 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.