Home Quarantine

Loading

मलकापुर. शहर में कोरोना केअर सेंटर क्रियान्वित किया गया. आईटीआई स्थित सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था की गई है. दाखिल मरीजों के सैम्पल जांच हेतु अकोला भेजे गए थे. इस सुविधा से स्थानीय नागरीकों को राहत मिली है.

उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय अधक्षिक डा. अमोल नाफडे ने बताया कि मलकापुर में सबसे पहले 4 कोरोना मरीज पाए गए थे. जिससे लॉकडाउन व एरिया सील का सामना शहरवासियों को करना पड़ा. इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर वे अब घर लौटे. जनजीवन सुचारू होने लगा था. ऐसे में शहर में और 4 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए जाने से खलबली मची है. इसके पहले संदेहास्पद कोरोना मरीज पाए जाने पर उन्हें बुलढाना के अस्पताल में भेजा जाता था. किंतु अब जिला शल्य चिकत्सिक डा. प्रेमचंद पंडित, एसडीए सुनील विंचनकर, तहसीलदार स्वप्नाली डोईफोडे के प्रयास से शहर में ही कोरोना केअर सेंटर नेशनल हाईवे स्थित आईटीआई में कार्यान्वित किया गया है.