File Photo
File Photo

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. गुरुवार 14 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 478 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 425 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 53 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में मलकापुर, बुलढाना, पाडली, चिखली, चंदनपुर, अंत्री खेडेकर, मोताला, खामगांव, पाटोदा, शेगांव, सिं. राजा, गिरोली, नसिराबाद, दे. राजा, दे. मही के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,169 तक पहुंच गई है.

55 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 55 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें जलगांव जामोद 2, चिखली 2, लोनार 1, सिं. राजा 3, संग्रामपुर 3, खामगांव 19, दे. राजा 12, शेगांव 12, मलकापुर 1 मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 12,694 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

318 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,169 तक पहुंच गई है. अब तक 12,694 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 157 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 318 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 840 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.