धान खरीदी
File Photo

Loading

शेगांव. कोरोना के चलते शेगांव कृषि उपज मंडी की ओर से कार्यरत 17 कर्मियों का प्रत्येक का 10 लाख रु. का बीमा निकाला गया हैं. यह निर्णय उप सभापति सुनील वानखडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इस अवसर पर संचालक पांडुरंग पाटिल सहित 17 संचालक उपस्थित थे. बाजार समिति के सचिव विलास पुंडकर ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल कोरोना का प्रसार रोकने के लिए सरकार तथा प्रशासन की ओर से प्रयास जारी हैं. साथ ही किसानों के हितों में बाजार समिति ने व्यवहार शुरू रखने का निर्णय लिया हैं.

इसलिए कर्मियों का बीमा निकालने का निर्णय लिया हैं. इन कर्मियों में सचिव विलास पुंडकर, लेखापाल विनोद पुंडकर, निरीक्षक अनंत शेगोकार, कोषापाल सुनीता खोंड, वरिष्ठ लिपिक उमेश कुलकर्णी, लिपिक नागोराव दाभेराव सहित हरिदास चोपडे, प्रशांत घोडेराव, भगवान घाटे, दीपक कडाले, विष्णु निले, कम्प्यूटर आपरेटर नितीन तायडे, रितेश मेटांगे, प्रमोद पहुरकर, शैलेंद्र वाकोडे, योगेश सांभारे, संतोष ढोरे का समावेश हैं.