बुलढाना जिप सभापति पद के चुनाव संपन्न

बुलढाना. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निश्चित होने के बाद विभागों का बंटवारा किया गया. इसके अनुसार विषय सभापति चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस को वित्त व निर्माण कार्य, कांग्रेस को महिला व बालकल्याण

Loading

बुलढाना. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निश्चित होने के बाद विभागों का बंटवारा किया गया. इसके अनुसार विषय सभापति चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस को वित्त व निर्माण कार्य, कांग्रेस को महिला व बालकल्याण व शिवसेना को कृषि व पशुसंवर्धन सभापति पद मिला. जिला परिषद चुनाव में राज्य में बनी महाविकास आघाडी सरकार का जादू दिखाई दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि जिला परिषद बुलढाना में महाविकास आघाड़ी की सत्ता स्थापित हुई.

विषय सभापति चुनाव में वित्त व निर्माणकार्य समिति सभापति पद के लिए रियाज खान पठान को 33 वोट व डालीमकर को 23 वोट मिले जिसमें वित्त व निर्माणकार्य सभापति पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के रियाज खान पठान विजयी हुए. समाज कल्याण समिति सभापति पद के लिए सरस्वती वाघ को 24 वोट व अनुसूचित जाति प्रवर्ग से पूनम राठोड को 33 वोट मिले जिसमें समाज कल्याण विभाग सभापति पद पर निर्दलीय पूनम राठोड विजयी हुई.

ज्योति पडघान को मिले 33 वोट
महिला व बालकल्याण समिति सभापति पद के लिए कांग्रेस की ज्योति पडघान को 33 वोट व रूपाली कालपांडे को 24 वोट मिले जिसमें महिला व बालकल्याण सभापति पद के लिए कांग्रेस की ज्योति पडघान विजयी हुई. कृषि व पशुसंवर्धन समिति सभापति पद के लिए राजेंद्र पलसकर को 34 वोट व मालु मानकर को 23 वोट मिले जिसमें कृषि व पशुसंवर्धन सभापति पद के लिए शिवसेना के राजेंद्र पलसकर विजयी हुए. उक्त चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिप परिसर में विजय उत्सव मनाया गया.