File Photo
File Photo

नांदुरा. हर साल की तरह इस साल भी शहर में २3 सितंबर की शाम ६ बजे ऊमंग दुर्गादेवी मंदिर से श्रीगणेश विसर्जन शोभायात्रा को प्रारंभ हुई. जिसमें प्रथमस्थान पर विदर्भ गणेश मंडल उसके बाद आत्मशक्ति, किसान,

Loading

नांदुरा. हर साल की तरह इस साल भी शहर में २3 सितंबर की शाम ६ बजे ऊमंग दुर्गादेवी मंदिर से श्रीगणेश विसर्जन शोभायात्रा को प्रारंभ हुई. जिसमें प्रथमस्थान पर विदर्भ गणेश मंडल उसके बाद आत्मशक्ति, किसान, आनंद, आदि गणेश उत्सव मंउल विसर्जन शोभायात्रा में शमिल हुये थे. पारंपारिक ढोल, ताशे की गूंज में गुलाल उड़ाकर गणेश भक्तों ने बप्पा की जय जयकार की. शोभायात्रा के दौरान शांति, सुव्यवस्था बरकरार रखने के लिये पुलिस प्रशासन ने कड़ा बंदोबस्त लगाया था.