action against those who do not apply masks

    Loading

    खामगांव. कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए जिले में 17 फरवरी को करीबन 199 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिस कारण प्रशासन सतर्क होकर संचारबंदी के आदेश लागू किए गए हैं. उस के अनुसार नप एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शहर में कोरोना नियमों की कड़ाई से अमल शुरू किया गया है. कार्रवाई में कुल 24,900 रू. जुर्माना वसूल किया गया हैं.

    शहर में मुख्याधिकारी मनोहर आकोटकर, शहर पुलिस थानेदार सुनील अंबुलकर समेत नप एवं पुलिस दस्ते ने शहर में घुमकर सभी दुकानदार, होटल मालिक को मास्क इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना आदि सूचना दिए. साथ ही शहर के विविध परिसर में मास्क न इस्तेमाल करनेवाले 117 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई कर 23,400 रू. का जुर्माना वसूल किया गया.

    खामगांव – नांदुरा मार्ग पर स्थित बॉम्बे बेकरी चालक ने मास्क न लगाने से उनके खिलाफ कार्रवाई कर 1,500 रू. जुर्माना वसूल किया गया. ऐसे कुल 24,900 रू. का जुर्माना वसूल किया गया हैं.