Axis Bank raised Rs 10,000 crore by selling shares to eligible institutional buyers
File Photo

Loading

नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसे विभिन्न प्रतिभूतियां जारी करके 15,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई है। एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि गुरुवार को हुई बैठक में बोर्ड ने 15,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी। बैंक ने बताया कि यह धनराशि इक्विटी शेयरों, डिपॉजिटरी रिसीट्स या किसी अन्य साधन के जरिए जुटाई जाएगी।

बैंक ने बताया कि योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), अमेरिकी जमा प्राप्तियों (एडीआर) या वैश्विक जमा प्राप्तियों (जीडीआर), तरजीही आवंटन या अन्य अनुमति प्राप्त साधनों, जिसे बोर्ड उचित मानता है, के जरिए यह राशि जुटाई जा सकती है। इस प्रस्ताव पर बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।(एजेंसी)