US dollars worth lakhs of rupees recovered from Mumbai airport, passenger arrested
Representative Photo

Loading

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक जुलाई में डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा है। केंद्रीय बैंक के मासिक बुलेटिन के अनुसार जुलाई में उसने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 15.97 अरब डॉलर खरीदे। आंकड़ों के अनुसार जुलाई में केंद्रीय बैंक ने 16.90 अरब डॉलर की खरीद की।

इस दौरान उसने 93 करोड़ डॉलर की बिकवाली की। पिछले साल समान महीने यानी जुलाई, 2019 में रिजर्व बैंक डॉलर का शुद्ध बिकवाल रहा था। उस समय रिजर्व बैंक ने 1.59 अरब डॉलर की खरीद की थी, जबकि 1.68 अरब डॉलर बेचे थे। इस साल जून में रिजर्व बैंक ने शुद्ध रूप से 9.81 अरब डॉलर की खरीद की। मई में भी उसने 4.36 अरब डॉलर की खरीद की। अप्रैल में उसने 1.14 अरब डॉलर की बिकवाली की। बीते वित्त वर्ष 2019-20 में केंद्रीय बैंक ने 45.09 अरब डॉलर की शुद्ध लिवाली की थी। उसने 72.20 अरब डॉलर की खरीद की थी, जबकि हाजिर बाजर में 27.10 अरब डॉलर की बिकवाली की थी।